दिवाली से ठीक पहले ई-शॉपिंग बाजार में प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू हो गया है. शॉपिंग साइट्स में इसको लेकर प्रतियोगिता की जंग तेज हो गई है. 'फ्लिपकार्ट' ने सोमवार सुबह से 'बिग बिलियन डे' की शुरुआत की. 'फ्लिपकार्ट' आज सुबह 8 बजे से लगभग सभी सामानों पर भारी छूट दे रहा है. जबकि दूसरी शॉपिंग साइट्स 'स्नैप डील' और 'एमेजॉन' ने 'फ्लिपकार्ट' को टक्कर देते हुए नई स्कीमें शुरू कर दी हैं.
शॉपिंग साइट्स में प्रतियोगिता की जंग ट्विटर पर भी सुबह से दिख रही है. ट्विटर पर आज #BigBillionDay और #CheckSnapdealToday ट्रेंड कर रहा है.
If You Want To laugh Out LOud The Watch The Trend #BigBillionDay And See The tweets :P
— Vishal Verma (@KhialdiVishal) October 6, 2014
If anyone buying from flipkart hasn't noticed, they have disabled the reviews sections. Just saying. Hence I suggest #CheckSnapdealToday ♥♥
— Purva (@tweetaholik) October 6, 2014
'फ्लिपकार्ट' ने आज के दिन खरीददारों को लुभाने के लिए एक रुपये से लेकर 50 फीसदी तक छूट की स्कीम चलाई है. जबकि 'स्नैपडील' ने 90 फीसदी से लेकर एक के साथ एक सामान फ्री का ऑफर दे रही है. इससे पहले सुबह से ही वेबसाइट में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 'फ्लिपकार्ट' को खरीददारों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. 'एमेजॉन' वेबसाइट ने 10 से 16 अक्टूबर तक दिवाली धमाका वीक का ऐलान कर दिया है.जिसमें ग्राहकों को काफी छूट देनी की बात कही जा रही है.
'फ्लिपकार्ट' ने आज के दिन के लिए अपनी साइट को खास डिजाइन किया है. वेबसाइट में मोटो-ई फोन 5,499 रुपये और मोटो-एक्स 17,999 रुपये में मिल रहा है. वेबसाइट को 6 कैटेगरी 'लिमिटेड स्टॉक्स, लिमिटेड टाइम, सेव मोर, अपकमिंग डील्स, पार्टनर ऑफर्स और स्टील डील्स' में बांटा गया है. स्टील डील्स कैटेगरी का सभी सामान बिक चुका है.
'फ्लिपकार्ट' पर इन सभी सामानों पर मिल
रही है भारी छूट
1. एक रुपये में भी मिल रहा है काफी सामान
2. स्मार्टफोन पर लगभग 30 फीसदी की छूट
3.
लैपटॉप की रेंज 15,000 से शुरू
4. फैशन से जुड़े सामान पर करीब 50 फीसदी की छूट
5. बच्चों के
खिलौनों पर भी 50 फीसदी की छूट
'फ्लिपकार्ट' पर फोन के अलावा किताबों पर भी छूट दी जा रही है. चेतन भगत की नई किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' 99 रुपये में 'फ्लिपकार्ट' पर मिल रही है. जिस तरफ से 'फ्लिपकार्ट' पर छूट दी जा रही है, उतनी ही तेजी से सामान 'आउट ऑफ स्टॉक' भी हो रहा है. बीते कुछ दिनों से 'फ्लिपकार्ट' बिग बिलियन डे को लेकर काफी प्रचार भी कर रहा था.