scorecardresearch
 

भारत को मिली बड़ी कामयाबी, विकसित किया कुष्ठ रोग का पहला टीका

टीके की मदद से अब कुष्ठ रोग को काफी हद तक कम किया जा सकेगा. कुष्ठ रोग का टीका नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी के संस्थापक व निदेशक जीपी तलवार द्वारा विकसित किया गया है.

Advertisement
X
कुष्ठ रोग से मिलेगा छुटकारा
कुष्ठ रोग से मिलेगा छुटकारा

कुष्ठ रोग से बचाव करने के लिए भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. भारत में कुष्ठ रोग के छुटकारा पाने के लिए दुनिया का पहला टीका विकसित किया गया है. इसे आने वाले कुछ ही हफ्तों में बिहार और गुजरात के 5 जिलों में उपलब्ध कराया जाएगा.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक भारत में हर साल करीब 1.25 लाख लोग कुष्ठ रोग का शिकार होते हैं. लेकिन टीके की मदद से अब इसे काफी हद तक कम किया जा सकेगा. यह टीका नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी के संस्थापक व निदेशक जीपी तलवार द्वारा विकसित किया गया है. कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया और अमेरिका की एफडीए ने भी इसे मंजूरी दे दी है.

कुष्ठ रोगियों के संपर्क में रहने वाले भी इस गंभीर बीमारी से संक्रमित हो जाते हैं. यह टीका उनके लिए भी कारगर साबित होने की उम्मीद है. परीक्षण में पाया गया है कि अगर कुष्ठ रोगियों के संपर्क में रहने वाले लोगों को यह टीका दिया जाए, तो 3 साल के अंदर ही कुष्ठ मामलों में 60 फीसद कमी लाई जा सकती है. इस टीके की शुरुआती जांच में अगर संतोषजनक नतीजे आते हैं, तो देशभर के बाकी कुष्ठ प्रभावित इलाकों में भी इसे मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement