scorecardresearch
 

बैंगलोर में इसरो परिसर के बाहर फायरिंग

बैगंलोर में इसरो परिसर के बाहर फायरिंग की खबर है. कैंपस के बाहर दो लोगों ने फायरिंग की है.

Advertisement
X

बैगंलोर में इसरो परिसर के बाहर फायरिंग की खबर है. कैंपस के बाहर दो लोगों ने फायरिंग की है.

ये दोनों इसरो परिसर के बाहर घूम रहे थे. जब वहां पर तैनात एक गार्ड को उनपर शक हुआ तो उसने इन दोनों से इस बाबत पूछताछ की. पूछने पर उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया और फायरिंग कर दी.

फायरिंग करने के तुरंत बाद ही दोनों संदिग्ध फरार हो गए. बैंगलोर के व्यालालू इलाके में स्थित है इसरो परिसर. जहां मंगलवार की सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर यह घटना हुई है.

Advertisement
Advertisement