scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश में GAIL की गैस पाइप लाइन में ब्लास्‍ट, लगी आग, 15 लोगों की हुई मौत

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गेल (Gas Authority of India Limited) की गैस पाइपलाइन में ब्‍लास्‍ट हो गया, जिससे आग लग गई. इसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है, जबकि 50 से ज्यादा घर जल गए हैं. आग पर काबू पा लिया गया है.

Advertisement
X
गेल की गैस पाइपलाइन में आग
गेल की गैस पाइपलाइन में आग

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गेल (Gas Authority of India Limited) की गैस पाइपलाइन में ब्‍लास्‍ट हो गया, जिससे आग लग गई. इसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है, जबकि 50 से ज्यादा घर जल गए हैं. आग पर काबू पा लिया गया है.

आग ममीदीपुरम मंडल के नगरम गांव में स्थित पाइपलाइन में लगी. बताया जा रहा है कि आग बहुत तेजी से फैली और चंद मिनटों में आसमान में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. इसके आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई और कुछ इलाके को खाली भी करा लिया गया. दमकल की आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पाइपलाइन में मौजूद गैस के जलने के बाद ही आग काबू में आई.

घायलों को काकीनाड़ा और अमलापुरम् अस्पतालों में ले जाया गया है. अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. घटना के बाद एहितयात के तौर पर सप्लाई लाइन को रोक दिया गया है.

Advertisement
Advertisement