जम्मू एवं कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में शुक्रवार देर रात एक होटल में आग लग गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि शहीदी चौक से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित जम्मू के मुख्य बस स्टैंड के पास नीलम होटल में शुक्रवार देर रात आग लग गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आग शुक्रवार आधी रात को लगी. आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया.'
उन्होंने बताया, 'घटना में चार लोगों की गंभीर रूप से जलने और धुएं में दम घुटन से मौत हो गई. 12 लोगों का जम्मू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.'
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग सबसे पहले होटल के भूतल में स्थित भंडारगृह में लगी, जहां वाहनों के टायर रखे हुए थे. सूत्रों के अनुसार होटल का मालिक स्थानीय ट्रांसपोर्टर भी है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए जिले और प्रांत के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.