दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म फाइंडिंग फैनी की रिलीज पर रोक लगाने के लिए दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया.
याचिका में कहा गया कि फिल्म के टाइटल में और गाने में इस्तेमाल किया गया शब्द 'फैनी' अश्लील है. शब्दकोश में इसका अर्थ नितंब होता है. फिल्म में इस शब्द के इस्तेमाल से देश के नागरिकों और खासकर बच्चों के बीच गलत मैसेज जाता है.
ये याचिका नंदिनी तिवारी और एनजीओ जय जागृति फाउंडेशन ने दाखिल की थी. याचिका में मांग की गई थी कि फिल्म के टाइटल, पोस्टर्स और गाने से इस शब्द को हटा दिया जाए.
याचिका में कहा गया है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को अभद्र भाषा के कारण ही UA सर्टिफिकेट दिया है. गौरतलब है कि फिल्म में अर्जुन, दीपिका के अलावा डिम्पल कपाड़िया, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह भी मुख्य भूमिका में है. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी.