रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से लंबे समय से एक ही सवाल पूछा जाता है, हर बार दोनों मना करते हैं, लेकिन दोनों एक साथ तस्वीर खिंचवाने में कभी नहीं झिझकते.
हाल ही में दोनों 'फाइंडिंग फैनी' की स्क्रीनिंग में एक साथ नजर आए और एक बार फिर मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या आप दोनों कपल हैं? कैमरा और देखने वाले सब उन्हें देखकर हैरान थे, दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन भी सबके सामने थी.

इसके बाद दोनों को देर रात दीपिका पादुकोण के पसंदीदा रेस्टोरेंट में खाना खाते भी देखा गया. यही नहीं, दोनों को कई बार एक दूसरे के सेट पर भी देखा जाता और ये साथ में विदेश छुट्टियां मनाने भी जाते हैं.
यूं तो दीपिका ने रणवीर को अपना अच्छा दोस्त बताया है और रणवीर ने भी दीपिका को खास कहा है, अब इंतजार है कि दोनों कब इजहार-ए-मोहब्बत करते हैं.