scorecardresearch
 

Aaj Tak election result: देश में मोदी का डंका, यूपी-उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत, पंजाब पर कांग्रेस का कब्जा

भारतीय जनता पार्टी ने मोदी लहर पर सवार होकर शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा को पछाड़ते हुए 403 सदस्यीय विधानसभा में 310 सीटें हासिल करने के साथ दो तिहाई बहुमत के आंकड़े को भी पार कर लिया.

Advertisement
X
यूपी-उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत
यूपी-उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत

भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने मोदी लहर पर सवार होकर शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा को पछाड़ते हुए 403 सदस्यीय विधानसभा में 325 सीटें हासिल करने के साथ दो तिहाई बहुमत के आंकड़े को भी पार कर लिया है. दूसरी तरफ सपा 47 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी है और एक पर आगे चल रही है. गठबंधन में उसकी सहयोगी कांग्रेस के खाते में महज सात सीटें आई हैं.

तीसरे स्थान पर रही मायावती की बसपा को 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. पराजय स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं अगली सरकार से सपा सरकार से अच्छा काम करने की उम्मीद करता हूं.' उन्होंने संवाददाता सम्मेलन कर अपनी हार स्वीकार करने के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल राम नाइक को अपना इस्तीफा सौंप दिया जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. अखिलेश ने कहा, 'मैं जनादेश को स्वीकार करता हूं और बूथ स्तर पर इसकी समीक्षा करंगा.' हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ सपा का गठबंधन चलता रहेगा.

Advertisement
जानें यूपी चुनाव नतीजों का UPDATE

मायावती ने आरोप लगाया कि ईवीएम मशीनों से छेडछाड़ की गई है और उन्होंने नतीजों को हैरान करने वाला बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग को मतगणना बंद कर मतपत्रों से नये सिरे से चुनाव कराने चाहिए. चुनाव आयोग ने हालांकि उनके इस आरोप का सिरे से खंडन किया. बीजेपी के संसदीय दल की बैठक रविवार को होगी जिसमें आगे के फैसले लिए जाएंगे और मुख्यमंत्री के नाम पर विचार हो सकता है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. इसके जवाब में मोदी ने राहुल को धन्यवाद दिया. मोदी ने कहा, 'धन्यवाद, लोकतंत्र की लंबी उम्र हो.' राहुल ने यह भी कहा कि कांग्रेस लोगों का दिल और दिमाग जीतने तक अपनी लड़ाई जारी रखेगी.

उत्तराखंड में खिला 'कमल'
उत्तराखंड में बीजेपी ने जोरदार वापसी की है. कुल 70 विधानसभा सीटों में 57 पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस 11 पर सिमट गई है. अन्य के खाते में दो सीटें गई हैं. यहां पार्टी के अंदर फूट और बगावत से कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया.

जानें उत्तराखंड चुनाव नतीजों का UPDATE

कांग्रेस को मिला पंजाब का साथ
यूपी में जहां कांग्रेस को करारा झटका लगा, वहीं पंजाब में पार्टी को जबर्दस्त जीत मिली है. 117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली है, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी 59 सीटों से कहीं अधिक है. राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी (AAP) 20 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही है. अकाली दल-भाजपा गठबंधन को 18 सीटें मिली हैं. भाजपा सिर्फ तीन सीटें जीत सकी है.

Advertisement

जानें पंजाब चुनाव नतीजों का UPDATE

गोवा के CM पारसेकर ने दिया इस्तीफा
गोवा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी को यहां 13 सीटों पर जीत मिली है. जबकि कांग्रेस 17 सीटें जीतने में कामयाब रही है. जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें गई हैं. खुद गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर मंद्रेम सीट से चुनाव हार गए. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल मृदुला सिन्हा को सौंप दिया.

जानें गोवा चुनाव नतीजों का UPDATE

वहीं मणिपुर में भी कोई पार्टी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई. 60 विधानसभा की सीटों में कांग्रेस को 28 सीटों पर और बीजेपी को 21 सीटों पर जीत मिली है. जबकि एनपीएफ को 4, बाकी 7 सीटों पर अन्य उम्मीदवार को जीत मिली है.

Advertisement
Advertisement