फिल्म ‘3 इडियट्स’ में 20 साल के छात्र की भूमिका निभाने के बाद बालीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव की पहली निर्देशित फिल्म ‘धोबीघाट’ में पेंटर की भूमिका में नजर आयेंगे.
इस फिल्म में स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे. यह आमिर का 2010 का पहला प्रोजेक्ट होगा. यह फिल्म साल के दूसरे भाग में रिलीज होगी. आमिर ने बताया कि धोबीघाट की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस वक्त पोस्ट प्रोडेक्शन का काम हो रहा है. 2010 के दूसरे भाग में यह फिल्म रिलीज होगी. बृहस्पतिवार रात यहां संवाददाताओं से अभिनेता ने कहा कि इसमें चार मुख्य कलाकार हैं और मैं उनमें से एक हूं. किरण के साथ काम करने में बड़ा मजा आया. वह बेहद रचनात्मक निर्देशक हैं और उसे पता है कि उसे क्या चाहिए.
मेगास्टार ने बताया कि इस साल उनकी बतौर निर्माता तीन फिल्में रिलीज होंगी. उन्होंने कहा कि और अब मैं दो महीने की छुट्टी लूंगा। इसके बाद पटकथा पढ़ूंगा, जो मुझे निर्देशक या अभिनेता के तौर पर प्रभावित करती हों. यदि मुझे पसंद आती है तो मैं उसे करूंगा लेकिन निर्देशन या अभिनय क्या करूंगा, मुझे नहीं पता.