scorecardresearch
 

शापिंग मॉल में बम होने की झूठी फोन काल

कोलकाता के एक मल्टीप्लैक्स शापिंग मॉल में बम रखे होने का अफवाह भरी फोन कॉल के बाद शनिवार शाम इसे खाली करा लिया गया.

Advertisement
X

कोलकाता के एक मल्टीप्लैक्स शापिंग मॉल में बम रखे होने का अफवाह भरी फोन कॉल के बाद शनिवार शाम इसे खाली करा लिया गया.

संयुक्त पुलिस आयुक्त जावेद शमीम ने बताया कि एल्गिन रोड पर स्थित शापिंग मॉल को खाली कराने के बाद जब इसकी तलाशी ली गई तो मॉल में कुछ भी नहीं मिला. मॉल में बम होने की फोन काल शाम सात बज कर 30 मिनट पर की गई थी.

शमीम ने बताया कि बम निरोधक दस्ते द्वारा मॉल के हर कोने की तलाशी ली गई और तलाशी के बाद पुलिस ने इसे अफवाह भरी कॉल करार दिया.

Advertisement
Advertisement