scorecardresearch
 

Fact Check: निर्मला सीतारमण की बेटी के साथ फोटो वायरल, जानें सच्चाई

सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें बताया जा रहा है कि रक्षामंत्री एयरफोर्स में तैनात अपनी बेटी के साथ हैं. इस तस्वीर के साथ ये दावा किया जा रहा है कि निर्मला सीतारमण के साथ दिख रहीं महिला अफ़सर उनकी बेटी है और वो भारतीय फ़ौज में कार्यरत है.

Advertisement
X
वायरल फोटो (फोटो- Twitter)
वायरल फोटो (फोटो- Twitter)

सोशल मीडिया पर भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि रक्षामंत्री एयरफोर्स में तैनात अपनी बेटी के साथ हैं.

इस तस्वीर के साथ ये दावा किया जा रहा है कि निर्मला सीतारमण के साथ दिख रही महिला अफ़सर उनकी बेटी है और वो भारतीय फ़ौज में कार्यरत है. उसके बाद यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

 

फ़ेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों लोगों ने इसे 'गर्व की बात' बताते हुए लिखा है कि रक्षा मंत्री की तरह भारत के अन्य नेताओं को भी अपने बच्चों को देश की सेवा में लगाना चाहिए. ये पहली रक्षामंत्री या पहली केंद्रीय मंत्री या पहली राजनीतिज्ञ जिसकी संतान देश की रक्षा में तैनात है इसे कहते हैं देश सेवा का जज्बा.

Advertisement

क्या सच में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ जो लड़की है वह उनकी बेटी है और सेना में है? इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने इसका वायरल टेस्ट करने का फैसला किया. चूंकि तस्वीर में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण दिख रही थीं तो सबसे पहले हमने इस वायरल फोटो की सच्चाई जानने के लिए रक्षा मंत्री और रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को खंगाला.

वहां हमें यही फोटो मिली जिसे 7 नवंबर 2018 को पोस्ट किया गया था. इसका कैप्शन था, "रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुणाचल प्रदेश के हुलियांग में सेना के जवानों, उनके परिवार और स्थानीय लोगों के साथ दिवाली मनाई."

यहां पर हमें और तस्वीरों के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वाली वायरल तस्वीर भी मिली लेकिन इससे हमें यह जानकारी नहीं मिली कि तस्वीर में दिखनी वाली महिला अधिकारी उनकी बेटी ही है.

अब और जानकारी के लिए हमने सीधा रक्षा मंत्रालय का रुख किया और वहां रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद से बात की. उन्होंने बताया कि ये रक्षा मंत्री  निर्मला सीतारमण की बेटी नहीं बल्कि भारतीय सेना की जवान हैं, जिन्हें रक्षा मंत्री की नवंबर में अरुणाचल प्रदेश के हुलियांग के आधिकारिक यात्रा पर संपर्क अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था और रक्षा मंत्री  के परिवार से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

अब इससे साफ तो हो गया था की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ खड़ीं महिला अफ़सर उनकी बेटी नहीं, बल्कि भारतीय सेना की एक अफ़सर हैं.रक्षा मंत्रालय से ही हमें यह जानकारी मिली कि इस महिला अधिकारी का नाम निकिता वेरैय्या है.निकिता की फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल के अनुसार वो कर्नाटक के मैंगलोर शहर से हैं और भारतीय फ़ौज में कार्यरत हैं. निकिता ने केंद्रीय विद्यालय मैंगलोर से उन्होंने पढ़ाई की है. सेना में शामिल होने से पहले निकिता इंग्लिश टीचर थीं.

बाद में सोशल मीडिया में खबर और वायरल होने पर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर इस वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए स्पष्टीकरण दिया, और उन्होंने लिखा कि हाल ही में एक आधिकारिक दौरे के समय महिला अफ़सर की गुज़ारिश पर ये तस्वीर खींची गई थी. जैसा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर दावा किया, ये महिला अफ़सर रक्षा मंत्री की बेटी है.

 रिवर्स इमेज सर्च से पता चलता है कि 7 दिसंबर को इस तस्वीर को पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. हमने पड़ताल में यह भी पाया कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की एक ही बेटी है और उनाका नाम वांगमयी पराकल है. इस तरह भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री की बेटी भारतीय फ़ौज में कार्यरत है वाली वायरल तस्वीर का दावा बिल्कुल फ़र्ज़ी है.रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ खड़ी महिला अफ़सर उनकी बेटी नहीं, बल्कि सेना की एक अफ़सर निकिता वेरैय्या है.

Advertisement
Advertisement