scorecardresearch
 

फेसबुक विवादः चेयरमैन शशि थरूर को हटाने की मांग कर सकते हैं आईटी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य

समिति में कई सदस्यों का कहना है कि शशि थरूर ने नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है. एनडीए के सदस्यों ने नियमों का हवाला देते हुआ कहा कि चेयरमैन द्वारा एजेंडा तय नहीं किया जा सकता और इसके लिए स्पीकर की स्वीकृति चाहिए होती है.

Advertisement
X
सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की संसदीय स्थायी समिति के चेयरमैन शशि थरूर  (फाइल-पीटीआई)
सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की संसदीय स्थायी समिति के चेयरमैन शशि थरूर (फाइल-पीटीआई)

  • थरूर ने नियमों-प्रक्रियाओं का उल्लंघन कियाः समिति के NDA सदस्य
  • 'समिति में कांग्रेस का एजेंडा शामिल करने की कोशिश में शशि थरूर'
  • समिति सोशल मीडिया के दुरुपयोग रोकने की कोशिश करेगीः शशि
देश में उठे फेसबुक विवाद पर सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की संसदीय स्थायी समिति में शामिल एनडीए के सदस्य समिति के चेयरमैन शशि थरूर को हटाने की मांग कर सकते हैं. इस संसदीय स्थायी समिति में शामिल एनडीए के सदस्यों का आरोप है कि चेयरमैन थरूर ने नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया.

सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की संसदीय स्थायी समिति में शामिल एनडीए के सदस्यों का आरोप है कि शशि थरूर ने बिना किसी से चर्चा के ही बैठक का एजेंडा तय कर लिया. एनडीए के सदस्यों का यह भी कहना है कि थरूर सोशल प्लेटफॉर्म पर एजेंडा पोस्ट कर रहे हैं. साथ ही दावा किया कि थरूर समिति में कांग्रेस का एजेंडा शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

एजेंडे के लिए स्पीकर की सहमति जरुरी

समिति में कई सदस्यों का कहना है कि थरूर ने नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है. एनडीए के सदस्यों ने नियमों का हवाला देते हुआ कहा कि चेयरमैन द्वारा एजेंडा तय नहीं किया जा सकता और इसके लिए स्पीकर की स्वीकृति चाहिए होती है.

इससे पहले रविवार को सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की संसदीय स्थायी समिति की अध्यक्षता करने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, 'सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति निश्चित रूप से इन रिपोर्टों के बारे में फेसबुक का जवाब जानना चाहती है. समिति यह जानना चाहती है कि भारत में हेट स्पीच को लेकर उनका क्या प्रस्ताव है.'

इसे भी पढ़ें --- फेसबुक विवादः संसदीय समिति मांग सकती है स्पष्टीकरण, थरूर के ट्वीट पर BJP ने जताया विरोध

शशि थरूर ने यह भी कहा, 'हमारी संसदीय समिति सामान्य मामलों में "नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और सामाजिक/ऑनलाइन न्यूज मीडिया प्लेटफार्मों के दुरुपयोग को रोकने" के तहत बयान पर विचार करेगी. यह विषय संसदीय स्थायी समिति के अधिकार क्षेत्र में है और पिछले दिनों फेसबुक को तलब भी किया गया था.'

इसे भी पढ़ें --- क्या है बीजेपी-फेसबुक विवाद जिसपर गर्मा गई है देश की सियासत

हालांकि थरूर के ट्वीट पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थायी समिति के चेयरमैन के पास अपने सदस्य के साथ एजेंडा की चर्चा के बिना कुछ भी करने का अधिकार नहीं है. ये मुद्दे संसदीय समिति के नियमों के मुताबिक उठाए जा सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement