scorecardresearch
 

US चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच के लिए रॉबर्ट मुलर के साथ काम कर रहा फेसबुक

अमेरिकी कांग्रेस से पूछताछ में जकरबर्ग ने कहा कि यह मानना सबसे बड़ी गलती थी कि डाटा माइनिंग कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने सारे यूजर डेटा डिलीट कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि फेसबुक ने समझा कि डाटा कलेक्शन अब एक क्लोज केस मामला है, क्योंकि सारे डेटा डिलीट कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
मार्क जकरबर्ग
मार्क जकरबर्ग

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बुधवार की सुबह इस बात को स्वीकार किया कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रूस के हस्तक्षेप को लेकर चल रही संघीय जांच में उनकी कंपनी स्पेशल काउंसल रॉबर्ट मुलर के साथ मिलकर काम कर रही है. साथ ही ट्रंप के कैंपेन में काम करने वाली कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक यूजर्स के निजी डाटा चुराए जाने के बाद उनकी कंपनी अपना संचालन बदलने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रही है.

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने अपनी कंपनी की गलतियों के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि कंपनी अपने यूजर्स के प्राइवेट डेटा को सुरक्षित रखने में नाकाम रही है. इस विवाद के बाद फेसबुक को बहुत ही ज्यादा नकारात्मक पब्लिसिटी मिली है. दूसरी ओर फेसबुक के शेयरों में इजाफा देखने को मिला है और एक दिन में फेसबुक के शेयर 4.5 प्रतिशत बढ़े हैं. पिछले दो सालों में यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.

Advertisement

जकरबर्ग ने सीनेट की कॉमर्स और न्यायिक कमिटी को बताया कि अभी तक मुलर की टीम ने निजी रूप से उनसे बातचीत नहीं की है, लेकिन उन्होंने यह माना कि उनकी कंपनी मुलर के साथ मिलकर काम कर रही है. हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया और कहा कि इससे जांच की विश्वसनीयता प्रभावित होगी.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में मुलर ने 13 रूसी नागरिकों और तीन रूसी कंपनियों के खिलाफ 2016 के अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप के लिए मुकदमा दर्ज कराया था. इन लोगों पर आरोप है कि रूसी नागरिकों और कंपनियों ने अपने अमेरिकी सहयोगियों के साथ फेसबुक पर ऑनलाइन विज्ञापन दिए और राजनीतिक प्रोपेगेंडा फैलाया. इस दौरान फेसबुक पर कई सारे रूसी विज्ञापन दिखाई देते थे.

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी स्पेशल काउंसल रॉबर्ट मुलर के साथ मिलकर काम रही है.

अमेरिकी कांग्रेस से पूछताछ में जकरबर्ग ने कहा कि यह मानना सबसे बड़ी गलती थी कि डाटा माइनिंग कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने सारे यूजर डेटा डिलीट कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि फेसबुक ने समझा कि डाटा कलेक्शन अब एक क्लोज केस मामला है, क्योंकि सारे डेटा डिलीट कर दिए गए हैं.

जुकरबर्ग ने यह भी माना कि फेसबुक ने फेडरल ट्रेड कमीशन को अलर्ट नहीं किया. उन्होंने सीनेटर्स को आश्वस्त किया कि मौजूदा समय में फेसबुक इस मामले में अलग तरीके से हैंडल करेगा.

Advertisement

सुनवाई में जुकरबर्ग ने अपनी कंपनी में लोगों का भरोसा बहाल करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी जिम्मेदारियों पर पर्याप्त रूप से बड़ा नजरिया नहीं अपनाया और यह बड़ी भूल थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी भूल थी और मुझे इसका अफसोस है. मैंने फेसबुक शुरू किया, मैंने इसे चलाया और यहां जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं. इसके अलावा कंपनी ने उपयोगकर्ताओं को सतर्क करना भी शुरू किया है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने उनका डेटा एकत्रित किया है.’’

Advertisement
Advertisement