गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नहीं है और वह अपना पूरा ध्यान गुजरात के विकास पर ही देना चाहते हैं. प्रधानमंत्री बनने के ख्याल के बारे में एक सवाल पर मोदी ने कहा, ‘अभी मैं गुजरात में जो कर रहा हूं वह मुझे करने दीजिये, मेरा ध्यान गुजरात पर है.’
आप किससे प्रभावित हैं. इस सवाल पर मोदी ने कहा, ‘मैं प्रभावित कम होता हूं, प्रेरित होता हूं. मुझे स्वामी विवेकानंद (के जीवन) से बड़ी प्रेरणा मिलती है.’ नरेन्द्र मोदी ने यहां महिला उद्यमियों के एक संगठन को संबोधित करने के बाद श्रोताओं के प्रश्नों के जवाब दे रहे थे.
कार्यक्रम का आयोजन ‘फिक्की युवा महिला संगठन (वाईएफएलओ) ने किया था. कार्यक्रम का विषय था ‘भारतीय होने पर गर्व है.’ मोदी ने मीडिया से काई बात नहीं की और मुंबई में बम धमाकों पर संवाददाताओं के सवालों को भी अनसुना करते हुए निकल गए.
मोदी ने वाईएफएलओ की बैठक को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत में बम धमाकों पर शोक प्रकट किया और कहा, ‘हमें मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करना चाहिये.’ मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुये भारतीय संस्कृति, भारतीय परंपरा और गुजरात में उनकी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया. गुजरात में छोटे बच्चों के लिये ‘बाल विश्वविद्यालय’ बनाये जाने के बारे में उन्होंने बताया. दुनिया में अपनी तरह का यह पहला अभिनव प्रयोग होगा. मोदी ने कहा आज हमारे परिवारों का स्वरुप तेजी से बदल रहा है, माता पिता काम से बाहर और बच्चे घर में नौकरों के भरोसे रहते हैं. सरकार बच्चों के लालन पालन का बीड़ा उठायेगी, उन्हें सामाजिक मूल्य का पाठ पढाया जायेगा.
मोदी ने कहा कि उनके राज्य में महिला सशक्तीकरण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. राज्य विधानसभा में महिलाओं के लिये 50 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पारित कर राज्यपाल कमला बेनीवाल को भेजा गया लेकिन महिला राज्यपाल ने इसे लौटा दिया. राज्य विधानसभा में कुल 182 सदस्य हैं.
मोदी ने बताया कि गुजरात में मिशन मंगलम् शुरू किया गया है. इसके तहत गैर-सरकारी संगठन, सरकार और कंपनियों को जोड़ा गया है. संगठन ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न कारोबार के गुर सिखाता है, सरकार प्रोत्साहन देती है और कंपनियां उत्पादों के विपणन में मदद करती हैं. अनेक महिला मंडल इससे जुड़े हैं और पिछले ढाई साल में कुल 25 लाख महिलाओं ने इसके तहत 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया. उन्होंने कहा कि दो साल में इसे बढाकर 5,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है.
मोदी ने कहा कि राज्य में महिलाओं को हर तरह का प्रोत्साहन राज्य सरकार दे रही है. दुग्ध उत्पाद से लेकर बड़े बडे कारोबार महिलायें कर रही हैं. राज्य में महिलाओं के नाम पर संपत्ति की खरीद होने पर स्टांप ड्यूटी नहीं ली जाती है. स्कूल में बच्चों के दाखिले में भी मॉं का नाम होना आवश्यक किया गया है.
‘फिक्की युवा महिला संगठन’ की अध्यक्ष अवंतिका डाल्मिया और संगठन के अन्य पदाधिकारी नीना मल्होत्रा, दिब्या सूरी सिहं इस अवसर पर उपस्थित थीं. अवंतिका डाल्मिया ने कहा कि उनका संगठन ‘ब्रांड इंडिया’ की संभावनाओं की पहचान करना चाहता है, भारतीय संस्कृति और मूल्यों को वैश्विक मंच पर लाकर मजबूती देना चाहता है.