scorecardresearch
 

शिवराज पाटिल बोले- सर्जिकल ऑपरेशन को लेकर न हो राजनीति

सर्जिकल स्ट्राइक पर मची सियासत पर आजतक ने कांग्रेस नेता और देश के पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल से ख़ास बातचीत की. शिवराज पाटिल ने कहा कि राष्ट्रहित में इस मसले पर सियासत नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
X
पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल
पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल

सर्जिकल स्ट्राइक पर मची सियासत पर आजतक ने कांग्रेस नेता और देश के पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल से ख़ास बातचीत की. शिवराज पाटिल ने कहा कि राष्ट्रहित में इस मसले पर सियासत नहीं होनी चाहिए. सोनिया ने पहले ही सरकार का समर्थन किया है. यही नहीं उनके मुताबिक 'बेचारे' संजय निरुपम को खुद नहीं मालूम वो क्या कह रहे हैं.

पाटिल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने शुरू में ही सरकार का समर्थन किया. पाटिल ने कहा- 'देखिये सर्जिकल स्ट्राइक होने के बाद सोनिया गांधी ने सरकार का समर्थन किया. जब हमारे देश की संप्रभुता पर आक्रमण हो तो हम सरकार के साथ खड़े होंगे. इस ऑपरेशन में फौज की भी तारीफ सोनिया गांधी ने की.'

शिवराज पाटिल का कहना है कि इस मसले पर छुटभैया नेताओं को तूल नहीं डेना चाहिए. इसके अलावा कोई कुछ कह रहा हो उसका कोई महत्व नहीं है. आप यह पूछ कर लोगों के मन में शका पैदा कर रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के नेता क्या कह रहे हैं. सोनिया जी ने वही कहा जो संसद पर हमला हुआ तब कहा कि हम सरकार के साथ हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि शिवराज पाटिल को मुंबई हमले के बक्त गृहमंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था. अब उनको लगता है कि इस मामले पर सियासत हो रही है. शिवराज पाटिल ने कहा कि आपको लगता है कि राजनीतिकरण हो रहा है इसलिए आप सवाल पूछ रहे हैं. हम क्यों बोले किसका राजनीतिकरण बीजेपी कर रही है या नहीं ये लोगों को डिसाइड करने दीजिए.

प्रधानमंत्री के रोल पर उन्होंने कहा- मुझे पीएम की भूमिका में कोई गलती नहीं दिखी. अब छोटे-मोटे नेता क्या कहते हैं इस पर क्यों ज़ोर दिया जाए. 1948 में युद्ध हुआ, 1965 में युद्ध हुआ, बांग्लादेश की लड़ाई हुई... क्या आप इसकी तुलना अब से कर सकते हैं? मैं कहूंगा कि लोग बस पॉलिटिक्स कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement