दिल्ली में केंद्र और केजरीवाल सरकार के बीच 'जंग' जारी है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज तक से खास बातचीत में कहा, 'केंद्र सरकार ने दादगिरी शुरू की है. हम गलत के खिलाफ बोलेंगे'.
सिसोदिया ने आगे कहा, 'विधानसभा की वजह से सरकार का अस्तित्व है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली को पूर्ण राज्य की बात कही थी. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ाई करते रहेंगे. केंद्र सरकार ने दिल्ली के साथ विश्वासघात किया है.'
आम आदमी पार्टी की सरकार की तारीफ करते हुए सिसोदिया ने कहा, 'हमने दिल्ली के लोगों के लिए तेजी से काम किया. भ्रष्टाचार को खत्म करने के मामले में दिल्ली सरकार सफल रही है. हमने 3 महीनों में भ्रष्टाचार काफी हद तक रोका है. शंकुतला गैमलिन से हमारी कोई निजी लड़ाई नहीं है.'
'जंग से रिश्ते अच्छे, टांग अड़ा रहा है केंद्र'
दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से मतभेद पर डिप्टी मनीष
सिसोदिया ने कहा, 'जंग के साथ निजी रिश्ते अच्छे हैं. उनसे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. लेकिन केंद्र असंवैधानिक कदम
उठाकर रिश्ते बिगाड़ने में लगा है.'
'ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार के पास हो'
सिसोदिया ने कहा, 'ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार हो रहा है.
हमने तीन महीने में भ्रष्टाचार रोका. ईमानदारी अधिकारी दिल्ली में खुश हैं. नेता के पास टीम चुनने का हक होना चाहिए.'