scorecardresearch
 

पाकिस्तानी आर्मी अफसर का खुलासा, करगिल में पाक फौजियों ने की थी घुसपैठ

1999 के करगिल युद्ध पर पाकिस्तान के एक बड़े आर्मी अफसर ने कहा है कि आतंकियों ने नहीं बल्कि पाकिस्‍तानी फौजियों ने घुसपैठ की थी.

Advertisement
X
करगिल युद्ध
करगिल युद्ध

1999 के करगिल युद्ध पर पाकिस्तान के एक बड़े आर्मी अफसर ने कहा है कि आतंकियों ने नहीं बल्कि पाकिस्‍तानी फौजियों ने घुसपैठ की थी.

पाकिस्तानी सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल शाहिद अजीज ने कहा है कि करगिल युद्ध में पाकिस्तान की तरफ से मुजाहिदीन नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेना के जवान लड़ रहे थे.

अब तक पाकिस्तान ये कहता रहा है कि करगिल में हमला करने वाले आतंकवादी थे. और कुछ टेप्ड वायरलैस मैसेज थे जो किसी को गुमराह नहीं कर सके. शाहिद अजीज करगिल युद्ध के वक्त आईएसआई की एनालिसिस विंग के प्रमुख थे.

पाकिस्तानी अखबार द नेशन में 6 जनवरी को लिखे लेख में शाहिद अजीज ने लिखा है कि करगिल में हमला झूठे अनुमानों पर आधारित एक बेकार का प्लान था और बाद में जनरल मुशर्रफ ने इस पूरे मामले को दबा दिया और पाकिस्तानी जवानों को चारे की तरह इस्तेमाल किया गया.

शाहिद अजीज ने लिखा कि पाकिस्तानी जवानों को कहा गया था कि भारत हमले का जवाब नहीं देगा लेकिन भारत ने जब हमला किया तो न सिर्फ पाकिस्तानी जवान अलग-थलग पड़ गए बल्कि उनकी चौकियों का भी संपर्क कट गया.

Advertisement

रक्षा विशेषज्ञ उदय भास्कर ने कहा है कि पाकिस्तानी जनरल के इस खुलासे से पाकिस्तान की धोखेबाजी साफ हो गई है. इस खुलासे पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि पाकिस्तान के कहने पर यकीन नहीं किया जा सकता.

Advertisement
Advertisement