scorecardresearch
 

IPL की 'नंगी' दौलत को कोई नहीं छोड़ना चाहता!

स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे से दिल्ली से लेकर मुंबई तक हड़कंप मचा है. सनसनीखेज खुलासों के इस दौर के बीच पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने दावा किया है कि इसमें कई मंत्री भी लिप्त हैं.

Advertisement
X
अमर सिंह
अमर सिंह

स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे से दिल्ली से लेकर मुंबई तक हड़कंप मचा है. सनसनीखेज खुलासों के इस दौर के बीच पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने दावा किया है कि इसमें कई मंत्री भी लिप्त हैं.

अमर सिंह ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग में सिर्फ क्रिकेटर और फिल्म से जुड़े लोगों को ही क्यों पकड़ा जा रहा है, मैं कई मंत्रियों को जानता हूं जो इस मैच फिक्सिंग में शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि अगर जांच की जाए तो कई मंत्रियों के नाम उजागर होंगे. अमर सिंह ने स्पॉट फिक्सिंग में क्रिकेट से लेकर फिल्‍म जगत के लोगों के शामिल होने का कारण भी बताया. अमर सिंह की मानें तो आईपीएल की नंगी दौलत को कोई नहीं छोड़ना चाहता.

अमर सिंह ने अपने ही अंदाज में बताया कि आईपीएल में बिना मेहनत के दौलत पड़ी हुई मिल रही है. जैसा कि होता है नंगी दौलत और नंगी औरत, और ऐसी नंगी दौलत को बहुत कम ही छोड़ पाते हैं. इसी वजह से IPL की इस नंगी दौलत को कोई नहीं छोड़ना चाहता.

Advertisement
Advertisement