मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के MMRD ग्राउंड में एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. हेलीकॉप्टर में मौजूद क्रू के सभी छह लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. एक टेक्निकल सपोर्ट टीम मौके पर पहुंचकर हेलीकॉप्टर में आई खामियों की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, MI-17 हेलीकॉप्टर नंबर Z3349 रूटीन ट्रेनिंग के तहत उड़ान भर रहा था. अचानक हेलीकॉप्टर में टेक्निकल प्रॉबल्म आ गया. दिन में करीब दो बजे पॉयलट की सूझबूझ की वजह से सावधानीपूर्वक हेलीकॉप्टर को बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के ग्राउंड में लैंड कर दिया गया.
IAF Chopper makes emergency landing in BKC area of Mumbai,Air Force personnel at the spot pic.twitter.com/yFqYTPiNuB
— ANI (@ANI_news) October 21, 2015