दिल्ली से मिलान जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट की उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जब विमान में धुआं देखा गया. विमान में सवार सभी 181 लोग सुरक्षित हैं.
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, एअर इंडिया की फ्लाइट AI-137 दिल्ली से मिलान के लिए उड़ान भर चुकी थी. अचानक विमान से धुआं उठता नजर आया तो तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई.
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भेजी गईं
विमान को रनवे नंबर 11 पर उतारा गया और मौके पर एहतियातन फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भेजी गईं.
DGCA के नियमों के मुताबिक, सभी यात्रियों को दूसरे विमान में शिफ्ट किया गया. AI-137 को तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है.
एअर इंडिया ने की पुष्टि
एअर इंडिया ने ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की. एअर इंडिया ने लिखा- 'केबिन में हल्का धुआं दिखने के बाद AI-137 की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है. सभी यात्रियों को दूसरे विमान में शिफ्ट कर दिया गया है.'
#AIUpdate Del-Milan flt AI 137 made a safe precautionary landing at Del Apt today due to minor smoke detected in the cabin. 1/2
— Air India (@airindiain) January 26, 2016
Pax are being transferred to another aircraft, expected to leave shortly. 2/2
— Air India (@airindiain) January 26, 2016