scorecardresearch
 

विदेश की जेलों में आठ हजार भारतीय कैदी हैं बंद

विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने बताया कि विदेश की जेलों में करीब आठ हजार भारतीय बंद हैं. 8,189 भारतीय कैदी दुनिया की अलग-अलग जेलों में बंद हैं. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सऊदी अरब में सबसे ज्यादा 1811 भारतीय कैदी बंद हैं. इसके बाद UAE में 1,392 और नेपाल की जेल में 1,160 कैदी बंद हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने बताया कि विदेश की जेलों में करीब आठ हजार भारतीय बंद हैं. 8,189 भारतीय कैदी दुनिया की अलग-अलग जेलों में बंद हैं. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सऊदी अरब में सबसे ज्यादा 1811 भारतीय कैदी बंद हैं. इसके बाद UAE में 1,392 और नेपाल की जेल में 1,160 कैदी बंद हैं.

इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने 261 भारतीय कैदियों की लिस्ट इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को सौंपी थी. लिस्ट में शामिल 261 कैदियों में से 52 सामान्य नागरिक हैं, जबकि 209 मछुआरे कैदी हैं. वहीं भारत सरकार की तरफ से भी पाकिस्तानी कैदियों की लिस्ट नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को दी गई थी.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि ये कदम 21 मई 2008 को भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक समझौते के प्रावधानों के तहत उठाया गया है. दरअसल, दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक भारत और पाकिस्तान अपने देशों की जेल में मौजूद कैदियों की लिस्ट साल में दो बार को एक-दूसरे को सौंपी जाती है.

Advertisement
Advertisement