कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ईद-उल-अजहा (बकरीद) की रौनक है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी बकरीद धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर फुलबाड़ी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच मिठाइयां बांटी. सीमाओं पर भले ही देशों के बीच बंटवारा हो गया हो, लेकिन त्योहार के मौके पर बॉर्डर पर तैनात जवान एक-दूसरे से खुलकर गले मिलते हैं.
सीमाओं पर त्योहारों के दौरान मिठाइयां बांटने की परंपरा रही है. ईद, दिवाली और होली के मौके पर भारत-पाकिस्तान के भी जवान एक-दूसरे से गले मिलते हैं. आपस में मिठाइयां बांटते हैं.
पूरे देश में धूमधाम के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं.
On the occasion of #EidAlAdha, Border Security Force(BSF) exchanged sweets with Border Guards Bangladesh (BGB) at Fulbari at Indo-Bangladesh border, today. pic.twitter.com/xVr9FxGmaN
— ANI (@ANI) August 12, 2019
लोगों को कई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. ईद के मौके पर वहां भी खुशी और जश्न का महौल देखा जा रहा है. स्थानीय मस्जिदों में लोगों ने ईद-उलज-अजहा की नमाज अदा की.
जम्मू-कश्मीर में ईद के मौके पर लोग नमाज अदा करते नजर आए. श्रीनगर के मोहल्ला मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मिठाइयां भी बांटी.
कश्मीर में बकरीद को देखते सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से घरों पर एलपीजी और सब्जियां भेजी जा रही हैं. छुट्टी के दिन घाटी में बैंक और करीब 3,557 राशन की दुकानें खुली रहेंगी.