scorecardresearch
 

PNB घोटाले में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ईडी पहुंची अदालत

 एजेंसी ब्रिटेन, बेल्जियम और कुछ अन्य देशों से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण चाहती है. ईडी ने हाल में नीरव मोदी और उसके परिवार के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत आरोपपत्र दायर किया था. मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अपील इसी आधार पर की गई है.

Advertisement
X
नीरव मोदी
नीरव मोदी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक विशेष अदालत में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के दो अरब डॉलर के ऋण धोखाधड़ी से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अपील की है. अधिकारियों ने सोमवार रात यह जानकारी दी.

समझा जाता है कि एजेंसी ब्रिटेन, बेल्जियम और कुछ अन्य देशों से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण चाहती है. ईडी ने हाल में नीरव मोदी और उसके परिवार के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत आरोपपत्र दायर किया था. मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अपील इसी आधार पर की गई है.

मुंबई की अदालत ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए पिछले सप्ताह नीरव मोदी के खिलाफ गैर- जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था। अधिकारियों ने बताया कि नीरव मोदी लगातार अपना स्थान बदल रहा है। ऐसे में प्रत्यर्पण की अपील कई देशों से की गई है.

Advertisement

मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी तथा अन्य की पीएनबी में 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले में कई एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है. सीबीआई और ईडी ने इस मामले में दो-दो प्राथमिकी (एफआईआर) दायर की हैं. बताया जाता है कि अपने खिलाफ आपराधिक मामला दायर होने से पहले ही नीरव मोदी और चोकसी देश छोड़कर जा चुके थे.

Advertisement
Advertisement