scorecardresearch
 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नीरज सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईआरएस नीरज सिंह और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत 6 जगहों पर छापेमारी की. इनमें कोलकाता, मुंबई और पटना में 2-2 जगहों पर छापेमारी की गई. वहीं ईडी ने इस दौरान कई संपत्ति के दस्तावेज, बैंक खाते और निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं.

Advertisement
X
प्रवर्तन निदेशालय ने की कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय ने की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईआरएस नीरज सिंह और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत 6 जगहों पर छापेमारी की. इनमें कोलकाता, मुंबई और पटना में 2-2 जगहों पर छापेमारी की गई. वहीं ईडी ने इस दौरान कई संपत्तियों के दस्तावेज, बैंक खाते और निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं.

आईआरएस नीरज सिंह के खिलाफ कोलकाता पुलिस की एफआईआर के आधार पर ईडी जांच कर रही है. आरोप है कि आईआरएस और अन्य ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करके अपने सहयोगियों के नाम पर भारी धन संचय किया.

दूसरी तरफ शारदा चिटफंड मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस क​मिश्नर राजीव कुमार पर संकट गहराता जा रहा है. अब राजीव कुमार के वकील के घर सीबीआई पहुंची है. गौरतलब है कि राजीव कुमार को शुक्रवार को सीबीआई ने नोटिस दिया था. इसमें उनसे पूछताछ के लिए शनिवार को सुबह दस बजे सीबीआई के समक्ष पेश होने को कहा था.

Advertisement

सीबीआई ने नोटिस को नजरअंदाज करते हुए राजीव कुमार पेश नहीं हुए थे. सीबीआई ने राजीव कुमार को साल्ट लेक स्थित कार्यालय में सुबह 10 बज पहुंचने के लिए कहा था. हालांकि इसके बाद एजेंसियों को कहना है कि वह पेश नहीं हुए और उनका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है. इसके बाद सीबीआई हरकत में आई और उनसे एयरपोर्ट के अधिकारियों को भी सतर्क रहने के लिए कहा है.

Advertisement
Advertisement