scorecardresearch
 

मनोहर पर्रिकर को 9 फरवरी तक देना होगा आयोग को जवाब

पर्रिकर ने कहा था कि कोई हजार, कोई 2 हजार और कोई 3 हजार रुपये ऑफर करेगा. लेकिन हम 1500 रुपये महीना देंगे. पांच साल में ये रकम सवा लाख से ज्यादा होगी. लिहाजा जो पैसे दे सबसे ले लो पर वोट कमल को दो.

Advertisement
X
मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर

वोटरों को रुपये ऑफर करने के मामले में चुनाव आयोग ने मनोहर पर्रिकर से जवाब तलब किया है. पर्रिकर ने एक चुनावी जनसभा में वोटरों को अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों की ओर से ऑफर पैसे लेकर कमल निशान पर वोट देने की अपील की थी.

पर्रिकर ने कहा था कि कोई हजार, कोई 2 हजार और कोई 3 हजार रुपये ऑफर करेगा. लेकिन हम 1500 रुपये महीना देंगे. पांच साल में ये रकम सवा लाख से ज्यादा होगी. लिहाजा जो पैसे दे सबसे ले लो पर वोट कमल को दो.

इस भाषण की सीडी चुनाव आयोग को भेजी गई. आयोग ने CD की फॉरेंसिक जांच कराई. जांच रिपोर्ट में कहा गया सीडी असली है यानि कोई छेड़छाड़ नही हुई. अब चुनाव आयोग ने 9 फरवरी को 3 बजे तक जवाब दाखिल करने का नोटिस पर्रिकर को भेजा है. पर्रिकर के वकील करेंगे चुनाव आयोग में जवाब दाखिल.

Advertisement
Advertisement