scorecardresearch
 

पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं

पूर्वोत्तर भारत में असम के अलावा मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके
  • मणिपुर में था भूकंप का केंद्र

पूर्वोत्तर भारत में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. गुवाहाटी और असम के अन्य इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई जा रही है.

पूर्वोत्तर भारत में असम के अलावा मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. सोमवार की रात करीब सवा 8 बजे भूकंप के झटके लगे. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मणिपुर में बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में एक बार फिर भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 2.2 तीव्रता

भूकंप का केंद्र मणिपुर में काकचिंग से दक्षिण पश्चिम में लगभग 11 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. हालांकि फिलहाल भूकंप के कारण किसी भी तरह की कोई जान-माल की हानि की जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

Advertisement

दिल्ली में कई बार भूकंप

पिछले कुछ दिनों में देश की राजधानी में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 15 मई को दिल्ली में भूकंप का झटका महसूस किया गया. हालांकि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता केवल 2.2 थी. इससे पहले 10 मई को दोपहर में करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही थी.

वहीं 12 और 13 अप्रैल को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 12 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी, जबकि 13 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी. दोनों भूकंप के झटकों का केंद्र दिल्ली ही था.

Advertisement
Advertisement