जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के प्रयासों में नई जान फूंकने की कोशिश के तहत अर्थ आवर की शुरुआत के साथ ही आज समूचे एशिया के प्रमुख शहरों की अहम इमारतें तथा सिडनी का मशहूर ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज भी तकरीबन एक घंटे के लिये अंधेरे में डूब गए.
अर्थ आवर की मुहिम को दुनिया के 125 देशों के 4000 से ज्यादा शहरों में समर्थन मिला और पिरामिडों के फॉरबिडन सिटी से लास वेगास स्ट्रिप तक 1200 मशहूर स्मारकों को भी इस मुहिम में शामिल किया गया.
अर्थ आवर के कार्यकारी निदेशक एंडी रिडली ने कहा ‘‘ब्राजील से अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत. वाकई विविध देशों ने इस मुहिम में शिरकत की।’’ सिडनी की कार्यालयों के भवन स्थानीय समयानुसार साढ़े आठ बजे अंधेरे में डूब गए. न्यूजीलैंड में भी अर्थ आवर को खासा समर्थन मिला.