scorecardresearch
 

प्रधान की हत्या के बाद हिंसा में DSP की हत्‍या

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हथगवा थाने के बलीपुर गांव में शनिवार शाम एक ग्राम प्रधान की हत्या के बाद हुई आगजनी और पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग में एक पुलिस उपाधीक्षक और ग्राम प्रधान का भाई मारा गया और कई पुलिसकर्मी तथा ग्रामीण घायल हो गए.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हथगवा थाने के बलीपुर गांव में शनिवार शाम एक ग्राम प्रधान की हत्या के बाद हुई आगजनी और पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग में एक पुलिस उपाधीक्षक और ग्राम प्रधान का भाई मारा गया और कई पुलिसकर्मी तथा ग्रामीण घायल हो गए.

प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अरुण कुमार ने फोन पर बताया कि शनिवार शाम वलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हें यादव की कुछ लोगो ने गोली मार कर हत्या कर दी जिससे उत्तेजित ग्रामीणों ने आगजनी की और हिंसा कर रहे लोगो को पुलिस ने जब नियंत्रित करने का प्रयास तो पुलिस पर भी गोलियां चलाई गयी जिसमें पुलिस उपाधीक्षक जिया उलहक और प्रधान के भाई सुरेश यादव की गोलियां लगने से मौत हो गयी.

प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद हुई आगजनी और फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में व्यापक तनाव पैदा हो गया है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीमावर्ती जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुला लिया गया है.

Advertisement

घटना की जानकारी लगते ही अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अरूण कुमार और इलाहाबाद के आईजी और डीआईजी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गये.

Advertisement
Advertisement