उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हथगवा थाने के बलीपुर गांव में शनिवार शाम एक ग्राम प्रधान की हत्या के बाद हुई आगजनी और पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग में एक पुलिस उपाधीक्षक और ग्राम प्रधान का भाई मारा गया और कई पुलिसकर्मी तथा ग्रामीण घायल हो गए.
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अरुण कुमार ने फोन पर बताया कि शनिवार शाम वलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हें यादव की कुछ लोगो ने गोली मार कर हत्या कर दी जिससे उत्तेजित ग्रामीणों ने आगजनी की और हिंसा कर रहे लोगो को पुलिस ने जब नियंत्रित करने का प्रयास तो पुलिस पर भी गोलियां चलाई गयी जिसमें पुलिस उपाधीक्षक जिया उलहक और प्रधान के भाई सुरेश यादव की गोलियां लगने से मौत हो गयी.
प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद हुई आगजनी और फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में व्यापक तनाव पैदा हो गया है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीमावर्ती जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुला लिया गया है.
घटना की जानकारी लगते ही अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अरूण कुमार और इलाहाबाद के आईजी और डीआईजी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गये.