scorecardresearch
 

द्रविड़ व कुंबले को एमसीसी की आजीवन सदस्यता

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ तथा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक को मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की मानद आजीवन सदस्यता से नवाजा जाएगा.

Advertisement
X

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अनिल कुंबले और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ तथा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शॉन पोलॉक को मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की मानद आजीवन सदस्यता से नवाजा जाएगा. ये तीनों दिग्गज एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति में भी शामिल हैं. तीनों खिलाड़ियों को एमसीसी के क्रिकेट प्रमख जॉन स्टीफेंसन क्लब की टाई भेंट करेंगे.

स्टीफेंसन ने कहा, ‘क्लब की क्रिकेट समिति के सदस्य रहते हुए अनिल, राहुल और शॉन ने क्रिकेट जगत में अतुलनीय योगदान दिया है. हम इन्हें क्लब की मानद आजीवन सदस्यता से नवाजकर प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं.’ विश्व क्रिकेट समिति इस हफ्ते दिल्ली में एक बैठक करने वाली है जिसमें क्रिकेट को प्रभावित करने वाले कारकों पर विचार किया जाएगा.

इस बैठक के बाद समिति क्रिकेट की बेहतरी और इसके प्रशासन में सुधार के लिए कुछ प्रस्ताव जारी करेगी. स्टीफेंसन ने कहा कि राजनीति, धन और चूहा-दौड़ से दूर रहते हुए एमसीसी ने हमेशा क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम किया है. आने वाले दिनों में क्रिकेट के सामने अनेक चुनौतियां आने वाली हैं लिहाजा इनसे निपटने के लिए पहले से ही रास्ता खोजकर रखना होगा.

Advertisement
Advertisement