scorecardresearch
 

हाउडी मोदी से नमस्ते ट्रंप तक, इस्लामिक आतंक पर एक दिखे भारत-अमेरिका के सुर

इस्लामिक आतंकवाद पर भारत और अमेरिका के सुर एक हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस्लामिक आतंकवाद पर नकेल कसने की बात कही. ट्रंप ने पांच महीने पहले ही हाउडी मोदी कार्यक्रम में इस्लामिक आतंकवाद का जिक्र किया था.

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI)

  • इस्लामिक आतंकवाद पर ट्रंप का सख्त संदेश
  • आतंकवाद पर भारत-अमेरिका के एक सुर

अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम से शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की केमेस्ट्री गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में भी नजर आई. पांच महीने पहले जिस तरह 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में इस्लामिक आतंकवाद का दोनों नेताओं ने जिक्र किया था, उसी बात को डोनाल्ड ट्रंप ने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में भी दोहराया. इस तरह से इस्लामिक आतंकवाद पर भारत-अमेरिका के सुर एक दिखे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में कहा कि हमारे देश इस्लामिक आतंकवाद का शिकार रहे हैं, जिसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी है. भारत और अमेरिका दोनों ही अपने नागरिकों को इस्लामिक आतंकवाद से बचा रहे हैं. ट्रंप ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खात्मे का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरे कार्यकाल में अमेरिका सैन्य शक्ति को आईएसआईएस के खिलाफ खुली छूट दी गई. आईएसआईएस के खलीफा का खात्मा कर दिया गया है. दरिंदा अल बगदादी मर चुका है.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं, पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है. पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को खुद को सुरक्षित करने का अधिकार है. ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ देने का वादा करते हुए पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवाद खत्म करने को कहा.

ये भी पढें:मोदी-आतंकवाद-ट्रंप-क्रिकेट और बॉलीवुड, पढ़ें अपने भाषण में ट्रंप ने किसपर क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान का नाम लेकर कहा कि उसकी जमीन से आतंकवाद को खत्म करना होगा. भारत की तरह उनका भी देश आतंकवाद का शिकार रहा है और हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के लिए भी साथ हैं. ट्रंप ने पाकिस्तान को लेकर कहा, 'हमारे नागरिकों की सुरक्षा पर खतरा बनने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. पाकिस्तान का जिक्र आते ही एक लाख से अधिक लोगों की तालियों से मोटेरा स्टेडियम गूंज उठा.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हर देश को सीमा सुरक्षा का अधिकार है. अमेरिका और भारत आतंकवाद और आतंकी विचारधारा से लड़ रहा है. हमारा प्रशासन पाकिस्तान के साथ बात कर रहा है. पाकिस्तानी सीमा में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. हमारे पाकिस्तान से अच्छे संबंध हैं. हमें लग रहा है कि पाकिस्तान कुछ कदम उठा रहा है. ये पूरे दक्षिण एशिया के लिए जरूरी है. भारत को इसमें अहम योगदान निभाना है.

Advertisement

हाउडी मोदी में भी ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ की थी आवाज बुलंद

बता दें कि अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक आतंकवाद से लड़ने के लिए आवाज बुलंद की थी और भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात कही थी. ट्रंप ने कहा था कि भारत और अमेरिका, दोनों देशों के लिए सीमा की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासी एक खतरा हैं. हम चरमपंथी इस्लामिक आतंकवाद से निर्दोष लोगों को मिलकर बचाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था, 'हम भारतीय-अमेरिकी लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खतरे से बचाने के गर्व से साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में सहयोग बढ़ाने पर हम मिलकर काम कर रहे हैं. रक्षा के क्षेत्र में भी दोनों देश सहयोग बढ़ा रहे हैं. भारत और अमेरिकी सेनाओं ने हाल ही में साथ में सैन्य अभ्यास भी किया है.

Advertisement
Advertisement