scorecardresearch
 

ट्रंप की विजिट लिस्ट में नहीं है पाकिस्तान, भारत आकर PAK न जाने वाले तीसरे राष्ट्रपति

आजादी के बाद से अबतक अमेरिका के सात राष्ट्रपति भारत आ चुके हैं. इसकी शुरुआत 1959 में हुई थी. आजादी के बाद पाकिस्तान अमेरिकी खेमे का देश था. अमेरिकी प्रशासन भारत के बजाय पाकिस्तान को ज्यादा तवज्जो देते थे. Dwight D. Eisenhower अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति थे जो 9 दिसंबर 1959 को भारत दौरे पर आए थे. इससे तुरंत पहले 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक वो भारत का दौरा कर चुके थे.

Advertisement
X
आगरा में ट्रंप की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम (फोटो- पीटीआई)
आगरा में ट्रंप की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम (फोटो- पीटीआई)

  • आज भारत आएंगे डोनाल्ड ट्रंप
  • भारत आने वाले 7वें US राष्ट्रपति
  • ट्रंप नहीं जाएंगे पाकिस्तान

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के ऐसे तीसरे राष्ट्रपति हैं जो भारत आ रहे हैं लेकिन पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं. इससे पहले बिल क्लिटंन हों या जॉर्ज बुश भारत आने के बाद वापसी के वक्त वे पाकिस्तान जरूर गए.

जिमी कार्टर, बराक ओबामा अमेरिका के ऐसे राष्ट्रपति हैं जो भारत आकर पाकिस्तान नहीं गए. इस लिस्ट में अब डोनाल्ड ट्रंप का भी नाम जुड़ने जा रहा है.

आजादी के बाद से अबतक अमेरिका के सात राष्ट्रपति भारत आ चुके हैं. इसकी शुरूआत 1959 में हुई थी. आजादी के बाद पाकिस्तान अमेरिकी खेमे का देश था. अमेरिकी प्रशासन भारत के बजाय पाकिस्तान को ज्यादा तवज्जो देते थे. Dwight D. Eisenhower अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति थे जो 9 दिसंबर 1959 को भारत दौरे पर आए थे. इससे तुरंत पहले 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक वो भारत का दौरा कर चुके थे.

Advertisement

पढ़ें- ‘नमस्ते ट्रंप’ कहने को तैयार भारत, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मोदी करेंगे US राष्ट्रपति का स्वागत

31 जुलाई 1969 को रिचर्ड निक्सन जब भारत आए तो वे वापसी में पाकिस्तान भी गए.

जिमी कार्टर भारत आए मगर नहीं गए पाकिस्तान

9 साल बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जिमी कार्टर 1978 में भारत आए, जिमी कार्टर एक से 3 जनवरी तक भारत में रहे. जिमी कार्टर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे जो भारत आए लेकिन पाकिस्तान नहीं गए.

भारत आकर पाकिस्तान भी गए क्लिटंन और बुश

जिमी कार्टर के बाद शीत युद्ध के दौर में भारत अमेरिका संबंधों पर बर्फ जमी रही. लंबे समय तक अमेरिका का कोई भी राष्ट्राध्यक्ष भारत नहीं आया.

ये बर्फ पिघली साल 2000 में जब बिल क्लिटंन मार्च महीने में दक्षिण एशिया के दौरे पर आए. उस वक्त भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे. बिल क्लिंटन पहले भारत के दौरे पर आए, फिर बांग्लादेश गए और अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पाकिस्तान गए.

पढ़ें- मसाला चाय-कॉर्न समोसा, गुजराती अंदाज में होगी राष्ट्रपति ट्रंप की खातिरदारी

साल 2006 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश फिर भारत आए. उस वक्त डॉ मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे. बुश ने दौरे की शुरुआत अफगानिस्तान से की, इसके बाद वे नई दिल्ली आए, फिर वापसी में पाकिस्तान गए.

Advertisement

दो बार आए ओबामा, नहीं गए पाकिस्तान

8 साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहने वाले बराक ओबामा दो बार भारत दौरे पर आए, लेकिन वे कभी पाकिस्तान नहीं गए. बराक ओबामा पहली बार 6 नवंबर को भारत आए, भारत से वे अफगानिस्तान गए, लेकिन ओबामा ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की.

इसके बाद बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में साल जनवरी 2015 में भारत आए. ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे. इस बार भी बराक ओबामा पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गए.

Advertisement
Advertisement