scorecardresearch
 

1 सैंडविच की लागत 1500 डॉलर्स 6 महीने में बनकर तैयार

चाहे आप किसी रेस्तरां में खाना खाने जाएं या खुद इस बिजनेस में हों, एक चिकन सैंडविच की लागत या कीमत आप किस हद तक सोच सकते हैं?

Advertisement
X

चाहे आप किसी रेस्तरां में खाना खाने जाएं या खुद इस बिजनेस में हों, एक चिकन सैंडविच की लागत या कीमत आप किस हद तक सोच सकते हैं? आपको जानकार हैरानी होगी कि 28 वर्षीय यू-ट्यूब वीडियो चैनल होस्ट एंडी जॉर्ज ने एक चिकन सैंडविच बनाने में लगाए पूरे 6 महीने और इसमें कुल खर्चा आया 1500 डॉलर्स यानी लगभग 1 लाख रुपये.

जॉर्ज द्वारा बनाए गए इस सैंडविच का वीडियो 'हाऊ टू मेक ए 1500$ सैंडविच इन ऑनली 6 मंथ्स' अगर आप देखेंगे, तो आपको जॉर्ज का जवाब वाजिब ही लगेगा. अपने इस वीडियो में जॉर्ज सब्जियां उगाते हैं, शहद निकालते हैं, गाय से दूध निकालते हैं, चीज बनाते हैं और सैंडविच के लिए गेंहूं से ब्रेड तक बनाते हैं. 15 सितम्बर को अपलोड किया गया यह वीडियो सिर्फ 2 दिन में ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है.

वीडियो में सैंडविच बनाने के लिए जॉर्ज लेटयूस , टमाटर, प्याज, खीरा, डिल, मिर्च, लहसुन, सरसों, अंडे, नमक, शहद, गेहूं, दूध और चिकन सब कुछ खुद जुटा रहे हैं. जॉर्ज बताते हैं कि सैंडविच बनाने के लिए जुटाई गई इन सब चीजों में सबसे ज्यादा मुश्किल था नमक लाना, जिसके लिए उन्हें अपने शहर मिनियापोलिस से प्रशांत महासागर तक जाना पड़ा. वहां से वो नमक का पानी लेकर आए, जिसे प्रोसेस करके उन्होंने खुद नमक निकाला.

Advertisement

कच्ची सामग्री के बाद इंग्रेडिएंट्स में सबसे ज्यादा मुश्किल जॉर्ज को म्योनीस बनाने में आई. उनके चैनल 'हाऊ टू मेक एवरीथिंग' में आपको रोजमर्रा की कई चीजें बनाने की विधियां मिलेंगी, जिनमें मैकेनिकल टूल्स और सूट्स भी शामिल हैं. अपने अगले प्रोजेक्ट में जॉर्ज मेक्सिको जाकर शून्य से कॉफी और चॉकलेट बनाना चाहते हैं.

देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement