scorecardresearch
 

क्‍या फिल्‍म पर प्रतिबंध से फायदा होता है?

कमल हसन की फिल्‍म 'विश्‍वरूपम' पर प्रतिबंध का मामला अभी चर्चा में है. इससे पहले भी कई फिल्‍में विभिन्‍न कारणों से विवादों में घिरीं और फिर मामला सुलझने पर रिलीज हुईं. लेकिन तब तक उन फिल्‍मों का भरपूर प्रचार हो चुका था जिसका उन्‍हें फायदा भी हुआ.

Advertisement
X

कमल हसन की फिल्‍म 'विश्‍वरूपम' पर प्रतिबंध का मामला अभी चर्चा में है. इससे पहले भी कई फिल्‍में विभिन्‍न कारणों से विवादों में घिरीं और फिर मामला सुलझने पर रिलीज हुईं. लेकिन तब तक उन फिल्‍मों का भरपूर प्रचार हो चुका था जिसका उन्‍हें फायदा भी हुआ.

पेश हैं आपकी फिल्‍म पर प्रतिबंध लगने के 5 फायदे
1. फिल्‍म पर प्रतिबंध के दौरान आप टेलीविजन पर भरपूर सुर्खियां पा लेते हैं.
2. हर न्‍यूज चैनल पर आपकी फिल्‍म का प्रोमो मुफ्त में ही प्रसारित हो जाता है.
3. फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आपके दोस्‍तों व दुश्‍मनों को आपके समर्थन में बोलने को बाध्‍य किया जाता है.
4. मंत्रीगण, कई बार तो प्रधानमंत्री तक आपको आश्‍वासन देते हैं.
5. आपको देश छोड़ने की धमकी देने का एक मौका हासिल हो जाता है.

Advertisement
Advertisement