'विश्वरूपम' फिल्म पर विवाद ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है. तमिलनाडु में इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अब तक कई नाटकीय मोड़ आ चुके हैं.
ऐसा कहा गया कि फिल्म की कहानी, संवाद व कुछ दृश्यों को लेकर एक समुदाय में भारी नाराजगी है. बाद में कयास लगाए गए कि दरअसल मामला कुछ सियासी कारणों से तूल पकड़ता गया. आखिरकार कमल हासन को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. कोर्ट ने 'समझौते' की राह सुझाई.
हिंदी में 'विश्वरूपम' रिलीज हो चुकी है. तमिल में रिलीज को लेकर अभी भी अनिश्चितता है. ऐसे हालात में तो यही कहा जा सकता है कि शायद इतना नाटकीय मोड़ तो इस फिल्म की कहानी में भी न हो...