डीएमके नेता और पार्टी में करुणानिधी के उत्तराधिकारी एम. के. स्टालिन की कार मंगलवार को हादसे की शिकार हो गई. ये हादसा टोल गेट के पास हुआ. स्टालिन वेल्लोर वापस लौट रहे थे. पल्लीकोंडा टोल गेट के पास उनकी कार निकलने की इंतजार कर रही थी. इसी बीच, एक कार ने ओवरटेक किया और गाड़ी के अगले हिस्से में टक्कर मार दिया. कार के हादिने हिस्से को नुकसान पहुंचा है.
हालांकि, स्टालिन पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें चोट नहीं पहुंची है.
स्टालिन एक शादी समारोह में जाने के लिए निकले थे. हादसे के बाद एक सहयोगी की गाड़ी से वे शादी के समारोह में धर्मपुरी पहुंचे. स्टालिन की नई कार दूसरी बार हादसे की शिकार हुई है. पिछले महीने कार की एक टायर में आग लग गई थी.