scorecardresearch
 

डिजिटल गवर्नमेंट के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में रविशंकर प्रसाद, वसुंधरा शामिल

अपॉलिटिकल नामक संस्था के द्वारा डिजिटल गवर्नमेंट के मामले में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की गई है. इस सूची में भारत से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे का भी नाम है.

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद और वसुंधरा राजे का नाम सूची में शामिल है
रविशंकर प्रसाद और वसुंधरा राजे का नाम सूची में शामिल है

डिजिटल गवर्नमेंट के मामले में साल 2018 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की सूची जारी की गई है. यह अपने तरह की पहली लिस्ट है जिसमें हर महाद्वीप से डिजिटल क्षेत्र के दिग्गजों को शामिल किया गया है. भारत से इस सूची में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया को जगह मिली है.

यह सूची 'अपॉलिटिकल' नामक एक संस्था द्वारा जारी की गई है. संस्था द्वारा जारी बयान में कहा गया है, 'डिजिटल टेक्नोलॉजी हमारे जीवन के हर पहलू को बदल रही है. हर देश में सरकार, लोक सेवकों और मंत्रियों को हर स्तर पर सुधार के लिए काम करना पड़ रहा है और डिजिटल युग के मुताबिक सरकार की पुनर्परिकल्पना करनी होती है. जटिल क्षेत्रों में परिवर्तनकारी डिजिटल टेक्नोलॉजी लाना काफी कठिन काम है और यह करने वाले लोग अक्सर दूरदर्शी, परिकल्पना वाले और दृढ़ होते हैं.'  

Advertisement

इस सूची में भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे को शामिल किया गया है. इसके अलावा भारतीय मूल की बात करें तो कनाडा के इनोवेशन मंत्री नवदीप बैंस और न्यूयॉर्क सिटी के आईटी कमिश्नर समीर सैनी को इसमें जगह मिली है. वसुंधरा राजे को राजनीतिज्ञ वर्ग में, जबकि रविशंकर प्रसाद को शीर्ष 20 लोगों में जगह मिली है.

अपॉलिटिकल के बयान में बताया गया है, 'हमने यह सूची बनाने के लिए 100 से ज्यादा एक्सपर्ट से नॉमिनेशन मांगे, जिनमें डिजिटल गवर्नमेंट एक्सपर्ट, अकादमिक जगत के लोग और लोक सेवक शामिल थे. इस सूची में ऐसे प्रख्यात लीडर शामिल हैं जिनके ब्लॉग को वैश्विक स्तर पर पाठक पढ़ते हैं. इसके अलावा उन अनजान नायकों को भी सामने लाने की कोशिश की गई है जो चुपचाप सरकार के काम में मदद कर रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement