scorecardresearch
 

बैंगलोर में देसी बम विस्फोट किया गयाः पुलिस

बैंगलोर में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास ब्लास्ट की खबर है. यह ब्लास्ट गेट नंबर 12 के पास हुआ. पहले खबर यह आयी थी कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के समीप एक जेनरेटर फट गया. लेकिन बाद में पुलिस ने यह खुलासा किया है लगभग 3 बजकर 50 मिनट पर स्टेडियम के गेट नंबर दो के पास एक देसी बम धमाका हुआ है. यह खुलासा बैंगलोर के पुलिस कमिश्नर शंकर बिदरी ने किया. 

Advertisement
X

बैंगलोर में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास ब्लास्ट की खबर है. यह ब्लास्ट गेट नंबर 12 के पास हुआ. पहले खबर यह आयी थी कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के समीप एक जेनरेटर फट गया. लेकिन बाद में पुलिस ने यह खुलासा किया कि लगभग 3 बजकर 50 मिनट पर स्टेडियम के गेट नंबर दो के पास एक देसी बम धमाका हुआ है. यह खुलासा बैंगलोर के पुलिस कमिश्नर शंकर बिदरी ने किया.

यह बम प्लास्टिक बैग में रखा गया था. इस धमाके में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए है. बम कम शक्तिशाली था इसलिए इससे नुकसान कम हुआ है. बम दीवार के पास रखा गया था. यह उस जगह के पास था जहां से दर्शक स्टेडियम में प्रवेश करते हैं.

फिलहाल पूरे स्टेडियम की तलाशी ली जा रही है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलोर के बीच आईपीएल का मुकाबला होना है. इस ब्लास्ट के बाद यह मैच 5 बजे शुरू होगा.

हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है और लिहाजा स्टेडियम में दर्शकों को अंदर जाने की इजाजत मिल गई है.

Advertisement
Advertisement