scorecardresearch
 

सुपरकिंग्‍स ने रॉयल चैलेंजर्स को दी मात

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की 39 गेंद में 78 रन और सुरेश रैना की नाबाद 44 रन की महत्वपूर्ण पारी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के ट्वेंटी 20 मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल की उम्मीद बनाये रखी.

Advertisement
X

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की 39 गेंद में 78 रन और सुरेश रैना की नाबाद 44 रन की महत्वपूर्ण पारी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के ट्वेंटी 20 मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल की उम्मीद बनाये रखी.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी जाक कैलिस की 49 गेंद में 52 रन की पारी से चार विकेट गंवाकर 161 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया. लेकिन सुपरकिंग्स ने एक ओवर रहते एम चिंदबरम स्टेडियम की दूधिया रोशनी में जीत दर्ज की.

विजय ने अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाकर चेन्नई को बेहतरीन शुरूआत दी जबकि रैना ने 35 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर जीत का काम पूरा किया. इस 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने सलामी बल्लेबाज विजय और मैथ्यू हेडन की 61 रन की साझेदारी से अच्छी शुरूआत करायी, लेकिन बैंगलोर के कप्तान अनिल कुंबले की गुगली ने सातवें ओवर में इस आस्ट्रेलियाई को पस्त कर दिया. {mospagebreak}

Advertisement

हेडन पवेलियन लौटने से पहले केवल 12 रन ही बना सके, लेकिन विजय ने बैंगलोर के गेंदबाजों पर शुरू से दबदबा बनाते हुए अपनी आक्रामकता से उनकी योजनाओं को धत्ता साबित कर दिया. इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने 11वें ओवर में स्ट्रेटजी ब्रेक के बाद विजय को अपना शिकार बनाया, लेकिन तब तक यह सलामी बल्लेबाजी अपनी टीम के लिये लय बना चुका था. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (14) ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाये और 16वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की गेंद पर आउट हो गये.

अगले ही ओवर में चेन्नई की टीम को करारा झटका लगा और आल राउंडर कैलिस ने एलबी मोर्कल (01) के स्टंप उखाड़ दिये. लेकिन रैना ने संयम बरतते हुए सी गणपति के साथ एक ओवर रहते टीम को जीत तक पहुंचाया. बैंगलोर के लिये स्टेन ने 20 रन और कुंबले ने 16 रन देकर एक एक विकेट चटकाये.

इससे पहले कैलिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौके जमाकर टीम को 161 रन तक पहुंचाने में मदद की. उन्हें विराट कोहली (24 गेंद में 34 रन) के रूप में अच्छा सहयोग मिला और इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 63 रन की भागीदारी की. लेकिन कोहली 16वें ओवर में चेन्नई के स्पिनर शदाब जकाती का शिकार बने.

Advertisement

कोहली ने क्रीज पर बिताये इस समय में तीन चौके और एक छक्का जड़ा. पीटरसन ने 14 गेंद में नाबाद 32 रन और आस्ट्रेलिया के कैमरून वाइट ने 13 गेंद में नाबाद 21 रन का योगदान किया. दोनों आईपीएल तीन में अपना पहला मैच खेल रहे हैं. बैंगलोर को तीसरे ओवर में करारा झटका लगा. तेज गेंदबाज तिलन तुषारा ने सलामी बल्लेबाज मनीष पांडे (05) को पवेलियन भेज दिया. {mospagebreak}

शुरूआती झटके के बावजूद मेहमान टीम ने अच्छी रन गति बनाये रखी. कैलिस और रोबिन उथप्पा ने दूसरे विकेट के लिये जल्दी जल्दी 42 रन बटोरे. उथप्पा ने 13 गेंद में दो छक्के और एक चौके की मदद से 21 रन जोड़े. जकाती ने सातवें ओवर में खतरनाक दिख रहे उथप्पा को आउट किया. इसके बाद कोहली और कैलिस ने साझेदारी की. कैलिस और कोहली ने समझदारी से खेलते हुए एक और दो रन बटोरना जारी रखा और ढीली गेंदों में चौके जमाये.

कैलिस और कोहली के आउट होने के बाद इंग्लैंड के केविन पीटरसन और कैमरून वाइट ने अंत तक इसी लय को बरकरार रखा. दोनों ने क्रीज पर बिताये इस समय में दो..दो चौके और एक-एक छक्का लगाया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम की तरफ से जकाती ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि तुषारा ने 30 रन पर एक विकेट चटकाया.

Advertisement
Advertisement