scorecardresearch
 

वंदे मातरम का उर्दू में अनुवाद कराने की मांग

वंदेमातरम के गायन को लेकर उठे ताजा विवाद के बीच आल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने केन्द्र सरकार से राष्ट्रगीत का उर्दू भाषा में आधिकारिक तरजुमा (अनुवाद) कराये जाने की मांग की है.

Advertisement
X

वंदेमातरम के गायन को लेकर उठे ताजा विवाद के बीच आल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने केन्द्र सरकार से राष्ट्र गीत का उर्दू भाषा में आधिकारिक तरजुमा (अनुवाद) कराये जाने की मांग की है.

प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर किया गया मांग
बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार यथाशीघ्र राष्ट्र गीत वंदेमातरम का आधिकारिक स्तर पर उर्दू में तरजुमा (अनुवाद) कराये जाने की व्यवस्था करे. बोर्ड के प्रवक्ता याकूब अब्बास ने कहा कि वंदेमातरम को लेकर विवाद कोई नया नहीं है, जहां एक ओर बहुत से मुस्लिम उलेमा इसके गायन का विरोध करते हैं, वहीं कुछ समर्थन भी करते हैं. उन्होंने कहा कि कोशिश यह होनी चाहिए कि यह विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो.

मौलाना ने कहा कि विवाद को समाप्त करने के लिए वंदेमातरम का उर्दू भाषा में सही और प्रामाणिक तरजुमा (अनुवाद) सबसे अच्छा रास्ता है, कारण कि उसके बाद मुसलमान उसे पढ़कर स्वयं समझ जायेंगे कि उन्हें राष्ट्रगीत का गायन करना है अथवा नहीं.

Advertisement
Advertisement