वंदे मातरम का क्या किया जाना चाहिए? इसे लेकर किसी कानून या फतवे का पालन होना चाहिए या फिर एक राष्ट्रगीत की हैसियत से इसे गाना या ना गाना लोगों की इच्छा पर छोड़ दिया जाना चाहिए. जो भी हो पिछले दिनों देवबंद में इसे लेकर जो फतवा जारी हुआ उसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.