scorecardresearch
 

दिल्‍ली: शराब के ठेके के खिलाफ सड़क पर महिलाएं

साउथ दिल्ली के सराय काले खां इलाके में जल्द ही खुल रहे सरकारी शराब के ठेके के खिलाफ इलाके की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं की शिकायत थी कि शराब का ठेका खुलने से इलाके का माहौल बिगड़ेगा. उनका कहना है कि जिस रिहाईशी इलाके में ये ठेका खुल रहा है उसके पास एक मंदिर भी है.

Advertisement
X

साउथ दिल्ली के सराय काले खां इलाके में जल्द ही खुल रहे सरकारी शराब के ठेके के खिलाफ इलाके की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं की शिकायत थी कि शराब का ठेका खुलने से इलाके का माहौल बिगड़ेगा. उनका कहना है कि जिस रिहाईशी इलाके में ये ठेका खुल रहा है उसके पास एक मंदिर भी है.

शराब के ठेके के खिलाफ ये महिलाएं छह महीने पहले भी प्रदर्शन कर चुकी हैं. इन महिलाओं का कहना था कि सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है लेकिन असलियत कुछ और है. महिलाओं का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर शराब का ठेका नहीं खुलने देंगी.

इलाके के लोगों का कहना है कि जिस जगह पर शराब के ठेके को खोलने की मंजूरी दी गई है उसके कुछ दूर पर ही शिव का मंदिर है. लोगों ने रिहाईशी इलाके में शराब के ठेके को मंजूरी देने के आबकारी विभाग के फैसले पर सवाल भी उठाए हैं.

Advertisement
Advertisement