रिहाइशी इलाके में शराब पीने वालों से निपटने के लिये वसंतकुंज के लोगों ने नायाब तरीका निकाला. आरडब्लूए ने इससे निपटने के लिये सीसीटीवी का सहारा लिया. बगैर सरकारी मदद के खुद ही पूरे मार्के ट मे सीसीटीवी कैमरे लगा दिए. नतीजा जहां शराबियों का जमघट लगा होता है वहां अब वो रुकने से कतराते हैं. दरअसल वसंतकुंज के पॉकेट बी मार्केट में शराब की दुकान होने से शराबियों का जमघट लगा होता था.