आखिर दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए हैं. ये एक बड़ा सवाल है और जरूरी सवाल है क्योंकि बुधवार रात अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी. महिला का कसूर बस इतना था कि उसने लूट का विरोध किया था.
मामला दिल्ली के आश्रम इलाके के पास हरिनगर का है. बताया जाता है कि मीनाक्षी शर्मा नाम की 38 साल की एक महिला घर में सो रही थी तभी तीन बदमाश लूट के इरादे से उनके घर में जा घुसे. मीनाक्षी ने लुटेरों का विरोध किया तो उसे बदमाशों ने गला घोंटकर मार डाला और लूटपाट करने के बाद भाग खड़े हुए.
मीनाक्षी का बेटा दूसरे कमरे में था और उसे रात में वारदात के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया. सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसने मां की लाश देखी और तब पुलिस को खबर किया गया. इस बीच बताया जा रहा है कि वारदात के बाद से ही शर्मा परिवार का घरेलू नौकर अनिल फरार है.