दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात की खबर मिली है. तिलक नगर इलाके में तीन लोगों की रहस्यमयी हालत में मौत की घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति और उसके दो बच्चे मृत पाये गए हैं. जबकि मृत व्यक्ति की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है.
मृतक की पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. तीनों की मौत कैसे हुई है अब तक इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है.
अस्पताल में भर्ती महिला सोनाली के हाथों पर कटे के निशान हैं. मृतक व्यक्ति प्रमोद दिल्ली जल बोर्ड में काम करता था. इन दोनों की चार साल पहले ही शादी हुई थी.