मुंबई में एक साथ दौ मौते हुईं. पहले एक रिटायर्ड कस्टम ऑफिसर हरीश मरोलिया ने नाबालिग लड़की की गोली मार कर हत्या कर दी. फिर मौके पर पहुंची पुलिस की फायरिंग में वो कस्टम ऑफिसर भी मारा गया.
घटना मुंबई के अंबोली नाथ इलाके की है. बताया जा रहा है कि हरीश मरोलिया का सुबह उसके गार्ड से झगड़ा हुआ था. गुस्से में वो अपने फ्लैट की ओर भागा. सीढि़यों पर उसे एमनी केतन मेहता नाम की लड़की मिली. वो उस लड़की को खींच कर अपने फ्लैट में ले गया. खबर पा कर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने लड़की को हरीश से छुड़ाने की कोशिश की तो हरीश ने गोलियां चलानी शुरु कर दी. उसकी गोली से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. फिर उसने पुलिस वालों पर भी गोलियां चलाई. जवाबी फायरिंग में हरीश घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हरीश मानसिक रोगी था.