दिल्ली में सेना के नए भवन का आज भूमि पूजन हुआ. खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे. पूजा पाठ के साथ उस भवन की नींव रखी गई, जहां भारतीय सेना का मुख्यालय बनेगा. 7.5 लाख वर्ग मीटर में बनने वाले इस भवन से सारे सैन्य एक्शन पर नजर रखी जा सकेगी. माना जा रहा है कि पांच साल में ये भवन बनकर तैयार होगा.
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये सेना भवन इतिहास में गुम हो गए सैनिकों का प्रतिनिधित्व करेगा. इन सैनिकों की ख्वाहिश थी, भारत सक्षम और सशक्त बने. हमारे अंदर बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करने की ताकत है.भारत दुनिया के ताकतवर देशों की कतार में खड़ा हो गया है. इसका श्रेय बहादुर जवानों को जाता है. भवन की आवश्यकता कई सालों से थी.
Defence Minister Rajnath Singh and Army Chief MM Naravane at the foundation stone laying ceremony of the Thal Sena Bhawan in Delhi. pic.twitter.com/j40irxefBd
— ANI (@ANI) February 21, 2020
सभी धर्मगुरुओं ने किया शिलान्यास
सेना भवन मुख्यालय के शिलान्यास के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सेना भवन मुख्यालय का शिलान्यास हो रहा है. आज शिलान्यास के मौके पर सभी धर्मों के धर्मगुरू यहां मौजूद हैं. हमारे प्रमुख धर्मों के धर्मगुरूओं ने अपने-अपने तरीके से शिलान्यास कराया.
A multi-faith prayer held at the foundation stone laying ceremony of the Thal Sena Bhawan in Delhi. pic.twitter.com/BwKHCQSFGe
— ANI (@ANI) February 21, 2020
क्यों बनाया जा रहा है नया भवन
दरअसल, मोदी सरकार ने नए सेंट्रल-विस्टा प्लान के तहत साउथ ब्लॉक को म्यूजियम में तब्दील किया जाना है. इस वजह से साउथ ब्लॉक स्थित (थल) सेना प्रमुख और दूसरे अहम डायरेक्ट्रेट्स को खाली करना होगा. इसलिए अब सेना के लिए नया मुख्यालय बनाने की तैयारी है. इसके अलावा थल सेना कई सालों से बड़े मुख्यालय की मांग कर रहा थी.
Army Officials:Total of 6014 offices will be constructed which will house offices for 1684 officers both military & civilian and 4330 sub staff.Will generate minimum 2 lakh hours of skilled and unskilled work&generate jobs for youth. It is proposed it will be constructed in 5 yrs https://t.co/qHHJCLYpX4
— ANI (@ANI) February 21, 2020
सेना भवन में बनेंगे 6014 ऑफिस
7.5 लाख वर्ग मीटर में बनने वाले इस सेना भवन में 6014 ऑफिस होंगे, जिसमें 1684 सैन्य और असैनिक अधिकारियों के लिए और 4330 उप-कर्मचारियों के होंगे. इससे युवाओं के लिए रोजगार का मौका मिलेगा. यह प्रस्तावित भवन 5 साल में बनकर तैयार होगा.