संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के तरीके में बदलाव के विरोध में प्रधानमंत्री आवास के करीब प्रदर्शन करने वाले 200 से अधिक अभ्यर्थियों को पुलिस ने शनिवार तड़के हिरासत में ले लिया. यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ये छात्र शुक्रवार सुबह से ही प्रधानमंत्री आवास के करीब प्रदर्शन कर रहे थे और रातभर वहीं बैठे रहे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराना चाहते थे.
उत्तरी दिल्ली के जी.टी.बी. नगर से प्रदर्शन करने पहुंचीं अभ्यर्थी गुरजिंदर कौर ने कहा, 'हम तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने हमें पूर्व में आश्वासन दिया था कि हमारी मांगों एवं चिंताओं पर गौर किया जाएगा. लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ, जिसके कारण हमें धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा.'
पुलिस ने शनिवार तड़के करीब 4.30 बजे अचानक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें बस में भरकर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले गई. महिला प्रदर्शनकारियों ने उन्हें बस में भरने तथा पुलिस स्टेशन ले जाने के दौरान पुलिस पर बर्बर व्यवहार करने का आरोप लगाया.
वहीं पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों से कई बार क्षेत्र को खाली करने के लिए कहा गया, क्योंकि वे जहां प्रदर्शन कर रहे थे, वह उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में आता है और प्रधानमंत्री आवास 7RCR के करीब था. प्रदर्शनकारियों को कई बार क्षेत्र खाली करने की चेतावनी दिए जाने के बाद यह कदम उठाया गया.
प्रदर्शन के कारण शुक्रवार को मध्य दिल्ली के अंतर्गत आने वाले चार मेट्रो स्टेशनों को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था. साथ ही औरंगजेब रोड और तुगलक रोड चौराहे को भी बंद कर दिया गया था.