scorecardresearch
 

उत्तर से दक्षिण तक मौसम ने बदला मिजाज, दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहाना हो गया है. वहीं दक्षिण राज्यों की बात करें तो कर्नाटक के हुबली में भी जमकर बारिश हुई है, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. उधर पूर्वोतर भारत में असम के तामुलपुर में भारी बारिश से लोग परेशान हो गए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में हो सकती है बारिश (फाइल फोटो)
दिल्ली में हो सकती है बारिश (फाइल फोटो)

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली. सोमवार सुबह से ही यहां बादल छाए हुए हैं और बारिश के आसार लग रहे हैं. स्काईमेट वेदर के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है, हालांकि उसने साफ किया है कि इसको मॉनसून की बारिश से नहीं जोड़ा जाए. उधर पहाड़ों पर भी मौसम का मिजाज बदल चुका है. उत्तराखंड के चम्पावत और नैनीताल में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

वहीं दक्षिण राज्यों की बात करें तो कर्नाटक के हुबली में भी जमकर बारिश हुई है, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. उधर पूर्वोतर भारत में असम के तामुलपुर में भारी बारिश से लोग परेशान हो गए हैं. यहां के सड़कों पर पानी भर गया, जिसके बाद लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका है.

दिल्ली में बुधवार तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार तक दिल्ली में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि सोमवार को भारी बारिश हो सकती है. इससे अधिकतम तापमान गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

बीते कई दिनों से दिल्लीवालों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. इस प्रचंड गर्मी के लिए पश्चिमी विक्षोभ को कारण माना जा रहा है जिसके प्रभाव में यहां गर्म हवाएं चल रही हैं और उमस भी अपने अधिकतम स्तर पर है. निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर के 20 जून को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में मॉनसून पहुंचने में हफ्ते भर का समय लग सकता है. दिल्ली में मॉनसून पहुंचने की सामान्य तारीख 29 जून है.

Advertisement
Advertisement