दिल्ली मेट्रो रेलवे के दो-दो हादसों से सहमे जमरूदपुर में मलबे को हटाने का काम तेजी से जारी है. सोमवार को क्रेनों के टूटने से जो लॉंचर गिरा, उसे टुकड़ों में काटने का काम चल रहा है.एक तरफ की सड़क साफ हो चुकी है.
जमरूदपुर से नेहरू प्लेस की तरफ जाने वाले रास्ते को खोल दिया गया है लेकिन नेहरू प्लेस से मूलचंद आने का रास्ता साफ होने में अभी समय लग सकता है.
गौरतलब है कि सोमवार को जमरूदपुर में मेट्रो साइट पर दोबारा हादसा उस वक्त हुआ जब मेट्रो पुल के गर्डर और लांचर को हटाने की कोशिश हो रही थी. इस दौरान कई क्रेन्स गर्डर के लांचर को उतारने के लिए लगाई गईं थी. क्रेन्स लांचर के बोझ को सह न सकीं और टूट गईं और इसके साथ लांचर नीचे गिर पड़ा. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए. इससे पहले रविवार को यहीं मेट्रो का पुल ढहने से 6 लोगों की मौत हो गई थी.