दिल्ली के लाहौरी गेट में कारोबारी के घर लूट की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है. पुलिस ने कहा कि लूट का मास्टरमाइंड बरेली में क्लीनिक चलाने वाला एक डॉक्टर रिजवान है.
लूटपाट के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि रिजवान समेत 6 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इन लोगों पर दिल्ली के कारोबारी शाहदाब के घर से 25 मई को 20 लाख रुपये की लूट का आरोप है. ये सभी बदमाश बरेली के रहने वाले बरेलिया गैंग के सदस्य हैं. गैंग की पहचान में सीसीटीवी कैमरों ने अहम भूमिका निभाई.
खबरों की मानें तो सभी आरोपी ठाठ बाठ भरी जिंदगी जीना चाहते थे, इसलिए उन्होंने लूट की इस घटना का अंजाम दिया. पुलिस ने तकरीबन 9 लाख रुपये, वारदात के वक्त इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार, सेंट्रो कार बरामद की है, जो लूट के पैसों से खरीदी गई थी. इस लूट में शामिल रिजवान नाम का डॉक्टर बरेली में RMP डॉक्टर है.